Saturday, March 29, 2025

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में शिवकुटी मंदिर की जमीन में बनी दुकानों को लेकर व्यापारियों और नाथ संप्रदाय के साधुओं के बीच विवाद चला आ रहा था। जिसमें 11 मार्च को विवाद होने के कारण भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कल विवेक प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

योगी सरकार ने यूपी को आठ साल में बनाया सबसे अग्रणी राज्य, विदेशों में होती है योगी मॉडल की डिमांड -सोमेंद्र तोमर

 

विवेक के जेल जाने के बाद उनके परिजन एवं व्यापारी शामली शिव चौक पर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते आज पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से शामली में व्यापारियों के धरने के बीच पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने कहा कि विवेक प्रेमी पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

 

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

 

संजीव बालियान ने कहा कि 2015 में विवेक प्रेमी गाय की रक्षा के मामले में जेल गया था और अब वह व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए जेल गया है। विवेक पर फर्जी मुकदमा हुआ है। 2015 में समाजवादी पार्टी का गुमान निकल गया था पुलिस का भी गुमान निकल जाएगा। यहां मंदिर भी हमारे हैं और उनकी दुकान भी हमारी है। यह साधु संत कौन हैं इनके तो औलाद भी नहीं है,फिर किस तरह का लालच है जो यह यहां पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं।

 

आपको बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का है। जहां पर शामली के बीच बाजार में शिवकुटी मंदिर है। जिसके बाहर कई दुकान बनी हुई हैं। कुछ समय पहले इन दुकानों का किराया मंदिर कमेटी को जाता था। जिनमें से 9 दुकान ऐसी हैं जिनका बैनामा दुकानदार के नाम किया गया है।

अब नाथ संप्रदाय के साधु संतों ने आकर बैनामा फर्जी बताते हुए दुकानों को किराए पर देने की बात कही थी। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसी विवाद के चलते लगभग चार दुकानदारो का किराए में एग्रीमेंट भी हो चुका है,लेकिन एक दुकानदार ऐसा है जिसके बैनामे को लेकर साधु संतों और व्यापारियों के बीच विवाद बना हुआ है।

इस विवाद के बीच में व्यापारियों की ओर से भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी भी पहुंचे थे। जिसमें साधु संतों ने पुलिस को विवेक प्रेमी के नाम सहित अन्य कई व्यक्तियों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें विवेक प्रेमी पर 307 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार के दिन विवेक प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जेल जाने से कुछ दिन पहले विवेक प्रेमी व्यापारियों के साथ दिल्ली में भाजपा के पूर्व मंत्री संजीव बालियान से उनके आवास पर मिले थे। उन्होंने साधु संत और व्यापारियों के बीच चले विवाद पर चर्चा की थी जिसमे संजीव बालियान ने व्यापारियों के साथ कोई ज़्यादती न होने का भरोसा दिलाया था ।

कल सोमवार को विवेक प्रेमी को जेल भेजे जाने के बाद आज संजीव बालियान व्यापारियों के धरने के बीच पहुंचे हैं। जिन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संजीव बालियान ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है। जिन्होंने झूठा मुकदमा लिखते हुए विवेक प्रेमी को जेल भेजा है। मैं व्यापारियों के साथ खड़ा हूं। मंदिर हमारा है किसी भी दुकान पर संतों का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और ना ही कोई दुकान खाली होने दी जाएगी। साधु संतों द्वारा शामली में कई मंदिरों को खाली कराया गया है। इन लोगों का यह भी इतिहास नहीं है कि इन्हें शामली जनपद के मंदिरों की जिम्मेदारी किसने दी है। इनके तो औलाद भी नहीं है फिर पता नहीं इन्हें किस बात का लालच है जो यह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये साधु दुकानों को खाली करा कर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। अगर पुलिस प्रशासन ऐसे ही हठधर्मी पर रहा तो यहां पर क्षेत्र का व्यक्ति भी इकट्ठा होगा। फिर जो भी होगा यहां के पुलिस प्रशासन को झेलना पड़ेगा क्योंकि हम लोग व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।

एक व्यापारी द्वारा संजीव बालियान को यह बताने पर कि सीओ ने उसे गाली दी है तो संजीव बालियान ने कहा कि हम उस सीओ को ही उठाकर नहर में फेंक देंगे ।संजीव बालियान ने यह भी आरोप लगाया है कि योगी सरकार में थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं ।बालियान के इस बयान ने बीजेपी में राजनीतिक तापमान भी बढ़ा दिया है ।समाचार लिखे जाने तक शामली का आधा बाज़ार बंद था और व्यापारियों का धरना जारी था ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय