मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तीन दिवसीय मेले का आयोजन नुमाइश मैदान में किया गया। तीन दिवसीय मेले के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में कुंभ मेला की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एवं महिला सुरक्षा एवं विकास की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया, जिसको सभी ने देखा।
UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला
डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर आज से नुमाइश मैदान मेले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर 1 अप्रैल से सफर महंगा
उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां के नागरिकों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्टालों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध अवश्य कराएं जिससे उनको उस योजनाओं का लाभ मिल सके।
आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच अंतिम यात्रा में हाथापाई, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रोजगार एवं विकास कार्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे उसे उसका लाभ अवश्य मिले। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया ।
गाजियाबाद: सीनियर पासपोर्ट सुपरिटेंडेंट दीपक चंद्रा पर CBI ने दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति का मामला
प्रेस वार्ता के उपरांत मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के विषय मे प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मंडलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने कहा कि जनपद में प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय मेले की जो शानदार तैयारी एवं आयोजन किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार एवं स्काउट गाइड के भारत भूषण द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अस्पताल बना BJP दफ्तर: बेड पर बैठकर जिलाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं की बैठक
इसके उपरांत तीन दिवसीय मेले के दूसरी पाली में विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों तथा प्रदर्शनी एवं मॉडलों को देखकर प्रशंसा की तथा विभागो के द्वारा संचालित विभिन्न योजना की जानकारी भी ली। इसके उपरांत विधायक बुढ़ाना एवं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा डिस्प्ले पर कुंभ डॉक्युमेंट्री फिल्म तथा विभिन्न योजनाओं के प्रसारण को देखा। इसके उपरांत विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान एवं किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण किया एवं विभिन्न क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार 2017 से लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि तथा अन्य कृषि से संबंधित योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कर रही है।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मेले की प्रशंसा की। तीन दिवसीय मेले
मुज़फ्फरनगर में शराबियों की मौज, एक बोतल की साथ एक फ़्री, ठेकों पर पुलिस तैनात
में फूड स्टॉल पर जाकर लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। गणमान्य नागरिकों ने विभागीय स्टालों एवं प्रदर्शनी को देखा और प्रशंसा भी की। मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दूसरी पारी का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, उपायुक्त एनएलआरएम, प्रमोद यादव, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंध संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।