दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और NH-9 पर 1 अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार-जीप के टोल में पांच रुपये और बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये का इजाफा किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
नए टोल दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। इसके बाद इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
NHAI के अनुसार, टोल दरों में यह वृद्धि वार्षिक मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत की गई है, जिसमें मेंटेनेंस और अन्य खर्चों को ध्यान में रखा जाता है।