Thursday, April 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील

मोरना। क्षेत्र के गांव भेड़ाहेड़ी के ग्राम प्रधान द्वारा अवैध क्लीनिक खोलकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया है। पूर्व मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सक को नोटिस दिया गया था जिसके बाद चिकित्सक ने अपने क्लीनिक से न केवल दवाइयों को गायब कर दिया, बल्कि दुकान का दरवाजा भी उतार दिया, ताकि सीलिंग की कार्रवाई न हो सके।

शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कपड़े की मदद से क्लीनिक को सील किया है। मोरना क्षेत्र के गांव भेड़ाहेड़ी निवासी अवनीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि गांव के ही डा. सुरेन्द्र द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा है और ग्रामीणों को एक्सपाईरी दवाइयों के साथ-साथ नशे के इंजेक्शन भी लगाये जा रहे हैं, जिसके चलते अनेक ग्रामीण प्रभावित हो चुके हैं।

मुजफ्फरनगर में केंद्र के 10 वर्ष व यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लगेगा आज से मेला, DM व SSP ने लिया जायजा

इस शिकायत के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रणव तेवतिया द्वारा एक टीम का गठन कर 11 मार्च 2025 को छापेमारी की गयी। इस दौरान डा. सुरेन्द्र के मकान स्थित दुकान में एक अवैध क्लीनिक संचालित होता पाया गया था ओर क्लीनिक में एक्सपायर दवाइयां भी मिली थी। डा. सुरेन्द्र द्वारा उक्त दवाइयों को जब्त करने में अवरोध पैदा किया गया था, जिसके बाद टीम द्वारा डा. सुरेन्द्र को एक नोटिस देकर 12 मार्च 2०25 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, रॉयल परिवार ने भी किया स्वागत, सुबह 6 बजे तक चला भंडारा

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार

डा. सुरेन्द्र द्वारा सीएमओ को शपथपत्र देकर अवगत कराया था कि वह चार वर्ष पूर्व अपने ग्राम में छोटे-मोटा उपचार ग्रामीणों को दे देते थे, परन्तु वर्तमान में दवाई देने का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय नियंत्रण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरना डॉ. प्रणव तेवतिया द्वारा सोमवार को एक टीम गठित कर डा. सुरेन्द्र के क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गयी।

मुजफ्फरनगर में 25 मार्च को इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

आरोप है कि डॉ. सुरेन्द्र द्वारा सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए दुकान से न केवल दवाइयों को गायब कर दिया गया था, बल्कि दुकान का दरवाजा भी उतार दिया गया था, ताकि सीलिंग की कार्रवाई न हो सके। क्लीनिक सील करने गयी टीम ने एक कपड़े की मदद से दुकान को कवर करते हुए उसे सील कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय