नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुबह के समय नौकरी करने जा रही थी, तभी चीनी गांव के मंदिर के पास एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर सिलसिलेवार हमले, फ्रंटियर कोर मुख्यालय समेत कई ठिकाने निशाने पर
पीड़िता के अनुसार जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जब मंदिर की तरफ दौडे़, तब आरोपी उसे धमकी देता हुआ भाग गया। लोगों के आने से उसकी आबरू आरोपी से बच पायी।
लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चीती गांव की रहने वाली है। उसके अनुसार वह अपनी नौकरी पर जा रही थी, तभी रास्ते में मंदिर के पास सोबिंद उर्फ सोबी पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम चीती मिला।
उसने उसका हाथ पकड़ कर कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। पीड़िता के अनुसार उसने विरोध किया तथा इस बात को नौकरी से वापस आने पर अपने घर वालों को बताया। उन्होंने बताया कि युवती के अनुसार आरोपी ने परिजनों से माफी मांगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह कल को ड्यूटी पर जा रही थी तभी सोबिंद आया तथा उसने उसे पीछे से पकड़ लिया तथा जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की।
इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आए तथा आरोपी से युवती की आबरू बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।