नई दिल्ली। बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक और गायिका मेहर अफरोज शॉन को राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी ढाका के धानमंडी इलाके से हुई। मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की मौजूदा सरकार की मुखर आलोचक रही हैं और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार का कई बार विरोध किया था।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गिरफ्तारी के बाद गुरुवार शाम जमालपुर जिले के नरुंदी गांव में स्थित उनके पुश्तैनी घर को एक गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। यह घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का पैतृक निवास है, जो 12वें राष्ट्रीय चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं। भीड़ ने नोरुंदी बाजार में जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए।
मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री, फिल्म डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर हैं। वे दिवंगत लेखक हुमायूं अहमद की विधवा हैं। 2016 में उन्होंने फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। उनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। उनकी मां बेगम ताहुरा अली अवामी लीग से सांसद रह चुकी हैं। 2023 के आम चुनाव में उन्होंने आरक्षित महिला कोटे से संसदीय सीट की दावेदारी भी पेश की थी।
मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी बुधवार को ढाका में हुई हिंसा के बाद हुई है, जब प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
मौजूदा सरकार को अपदस्थ करने के बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार के समर्थकों ने यह प्रदर्शन किया था। शेख हसीना ने अवामी लीग कार्यकर्ताओं से मुहम्मद यूनुस की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर लेकर धानमंडी 32 इलाके में हसीना सरकार के ठिकानों को गिराने की धमकी दी थी। अवामी लीग के इस विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था।
बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से हालात अस्थिर हैं। यूनुस सरकार ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन भारत ने उनका वीजा बढ़ा दिया। शेख हसीना पर कई अदालती मामले चल रहे हैं, जिनमें से कुछ मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े हैं। गुरुवार को अवामी लीग ने बांग्लादेश के परिवहन सिस्टम को ठप करने और ढाका को अवरुद्ध करने की योजना बनाई थी।
मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी ने बांग्लादेश की सियासत में हलचल मचा दी है। सरकार विरोधी गुट इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। अवामी लीग समर्थक इसे देशद्रोह करार दे रहे हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश की राजनीति में और उथल-पुथल देखने को मिल सकती है।