मोरना: भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अमित सैनी और अनिल सैनी घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
अमित, निवासी मजलिसपुर तौफीर, अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए कपड़े और जूते खरीदने मोरना गया था। वापसी के दौरान सोलानी नदी पुल के पास डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल को भी चोटें आईं, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
अमित के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने खुशी को गम में बदल दिया। शुक्रवार को उसके चचेरे भाई रविंद्र की बारात जानी थी, लेकिन घर में मातम छा गया। अमित मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने पीछे पत्नी बबीता, चार साल का बेटा आरव और 13 महीने का मासूम जीत छोड़ गया है।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी डीसीएम चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।