कैराना। तीन दिन से बुखार से पीड़ित मजदूर संजय (40) की अचानक मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया।
गांव जहानपुरा निवासी संजय पुत्र पालेराम बीते तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था और गांव में ही एक झोलाछाप चिकित्सक से इलाज करा रहा था। गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को सुनाई बीस साल की सजा
संजय की मौत से परिवार सदमे में है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। परिजनों ने गांव के निकट स्थित श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।