खतौली। गन्ने से भरा एक ट्रक अचानक टायर फटने के चलते अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे सड़क पर गन्ना फैल गया और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चीनी मिल की क्रेन की मदद से सड़क पर बिखरे गन्ने को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।
पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को सुनाई बीस साल की सजा
बुधवार को फुगाना गन्ना सेंटर से खतौली चीनी मिल जा रहा ट्रक खतौली-बुढ़ाना मार्ग स्थित अंडरपास के नीचे अचानक टायर फटने के कारण पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।