मीरापुर: कस्बे के एक युवक की बस से गिरकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहल्ला कोटला निवासी 20 वर्षीय आबू, जो एक टेलर की दुकान पर काम करता था, गुरुवार को दुकान के लिए सामान लेने मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही बस मुजफ्फरनगर बाईपास पर पहुंची, वह उतरने लगा लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से सिर के बल सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना