मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को जिमखाना से बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा। 8 मई 2025 को वादी के पुत्र उम्र आठ वर्ष के पूर्वा अहिरान से गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। मौके पर पहुंची पीआरवी द्वारा बुढाना गेट चौकी इन्चार्ज से सम्पर्क किया गया।
लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा दिये गयें दिशा निर्देशों के क्रम में एंव पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के प्रर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना कोतवाली मेरठ के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे उम्र आठ वर्ष को जिमखाना मैदान से सकुशल बरामद कर लिया गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान
जो खेलते हुए स्वंय ही भूलवश जिमखाना मैदान चला गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की गुमशुदा बच्चे के परिवार के लोगो व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रंशसा की गयी।