Thursday, December 26, 2024

वार्ड 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन का पटेलनगर में ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। लगातार जनता भी अपने मनपसंद प्रत्याशियों का स्वागत कर उन्हें समर्थन दे रही हैं।

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को भी लगातार क्षेत्र के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है, उसी को लेकर शुक्रवार को सीमा जैन के पति विकल्प जैन का पटेल नगर के रहने वाले लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें क्षेत्र में भ्रमण कराया गया, जहां पर लोगों ने कहा कि विकल्प जैन एक ऐसा सभासद है, जिनके द्वारा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं।

इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है और फिर विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन सभासद बनने जा रही है, क्योंकि पिछले सभासद द्वारा उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया गया। गंदगी, लाइट एवं जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि सीमा जैन के सभासद बनते ही विकल्प जैन पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने में कामयाब होंगे।

विकल्प जैन द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर पटेल नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के पास वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से अपनी पत्नी सीमा जैन  के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें विश्वास दिलाया कि जीत के बाद उनके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराए जाएंगे, जहां पर लोगों ने विकल्प जैन को अपना समर्थन देते हुए आशीर्वाद भी दिया और कहा कि उनकी जीत पक्की है।

विकल्प जैन के साथ लगातार अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित, नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया, राकेश बंसल, मनमोहन, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता, अभिषेक चीनी वाले, राजीव तायल, देविंद्र भगत, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय