मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गोकश पशु चोर को घायल कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल
रविवार देर रात्रि थाना पुलिस द्वारा बेगराजपुर अण्डरपास के पास चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगा।
बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिससे वह बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल होकर गिर गया।
किसानों के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने CM योगी को लिखा पत्र
पूछताछ में उसने अपना नाम कलीम पुत्र सलीम निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ बताया। पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक शातिर पशु चोर है, जिस पर अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया था।