शामली। इंसान को जन्म के साथ सभी रिश्ते नाते बने-बनाए मिलते हैं, लेकिन दोस्ती का रिश्ता वह अपनी मर्जी से चुनता है। मगर शामली में इसी दोस्ती के रिश्ते को शराब की लत ने तार-तार कर दिया। दो शराबी दोस्तों ने अपने ही ई-रिक्शा चालक मित्र की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारे दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल पेंचकस और मृतक की ई-रिक्शा भी बरामद कर ली गई है।
शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि 21 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी के जंगलों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त शहर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी संदीप कर्नवाल के रूप में हुई। संदीप पेशे से ई-रिक्शा चालक था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
जांच में पता चला कि संदीप के दोस्त गौरव उर्फ लक्की, निवासी मोहल्ला दयानंद नगर, और सुशील, निवासी गांव बहावड़ी, ने इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी संदीप के करीब 15-20 साल पुराने दोस्त थे और शराब के नशे के आदी थे। दोनों ने शराब के इंतजाम के लिए संदीप की ई-रिक्शा लूटने की योजना बनाई।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
घटना वाले दिन, दोनों आरोपियों ने संदीप से बहावड़ी तक छोड़ने को कहा। रास्ते में तीनों ने शराब खरीदी और बहावड़ी के पास एक ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पी। नशा बढ़ने पर आरोपियों ने संदीप की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश की। जब संदीप ने विरोध किया और शोर मचाया, तो दोनों ने मिलकर उसकी छाती में पेंचकस घोंप दिया। इसके बाद उन्होंने संदीप की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। पहले चादर से गला घोंटा, लेकिन चादर फट गई। फिर उन्होंने संदीप की शर्ट से उसका गला घोंटकर उसकी जान ले ली और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पेंचकस और संदीप की लूटी गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।