मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में रविवार को थाना पुलिस द्वारा विगत दिनों से गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी।
किसानों और जवानों का देश की आजादी और सुरक्षा में अहम योगदान- नरेश टिकैत
थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि बरामद हुए 10 मोबाइल की कीमत लगभग एक लाख पिचासी हजार रुपए है, जो पिछले कुछ दिनों से गुम हो रहे थे। उक्त मोबाइलों को भारत सरकार द्वारा बनाए गए एक पोर्टल की सहायता से बरामद किया गया है। मोबाइल बरामदगी में मुख्य सहयोग कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी रवि कुमार का रहा।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व थाना प्रभारी मंसूरपुर सुभाष अत्री के नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु पोर्टल की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त डिटेल के आधार पर कुल 1० स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,85,000/- रूपये है। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामियों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।