Tuesday, March 25, 2025

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर तेजी से घटने लगा है। गंगा की धारा निरंतर सूखने से साधु-संतों, श्रद्धालुओं में रोष बढऩे लगा है। प्रशासन द्वारा गंगा में पानी छोडऩे के छोडऩे के झूठे आश्वासन के विरुद्ध रविवार को घाट पर पहुंचे पंडित पुरोहित व श्रद्धालुओं ने प्रशासन से गंगा का जलस्तर बढ़ाने  की मांग को नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी का अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बीते एक सप्ताह से लगातार घट रहा है जिससे मुख्य घाट पर गंगा स्नान करने के लिए  श्रद्धालुओं को वहां फैली कीचड़ से होकर गंगा के मध्य में जाना पड़ रहा है। साथ ही गंगा मे मोटर बोट चलाने में भी परेशानी हो रही है। जल स्तर घटने से घाटों के पास भारी गंदगी फैल गयी है। जल प्रवाह के कम होने से जलकुम्भी किनारो पर फैल गयी है। आस-पास फैली गंदगी के कारण श्रद्धालू बेहद खिन्न नजर आते हैं।

कानपुर: सीएम योगी ने कहा –‘जो स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें समाज में जगह नहीं’

गंगा घाट पर अनुष्ठान सम्पन्न कराने वाले पुरोहित व प्रसाद विक्रेताओं ने बताया कि जल स्तर कम होने से श्रद्धालुओं की संख्या भी कम होने लगी है। मोटर बोट चलाने वाले नाविकों ने बताया कि  पानी कम होने से बोट घाट तक नहीं जा पा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।

मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

रविवार को श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह के नेतृत्व मे एक प्रदर्शन किया गया, जिसमें विनोद शर्मा, देवेंद्र, इंद्रपाल सिंह, पुरोहित राजेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, सचिन शर्मा, रणजीत शुक्ला, पुन्ना बहादुर शर्मा, सनी, गोरी शर्मा, टिंकू शर्मा, प्रसाद विक्रेता महेश शर्मा, गौरव, शिवम, विकास, देवा, हार्दिक, नाविक दीपक, रामकुमार, नीटू, प्रमोद, जितेंद्र आदि नारे बाजी करते हुए गंगा घाट पर पहुंचे तथा जल स्तर बढ़ाने को प्रदर्शन किया।

ग्रेटर नोएडा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा के मौत के मामले में महिला डॉक्टर व अस्पताल का प्रबंधक गिरफ्तार

एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार जानसठ सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार ब्रिजेश कुमार ने नगरी में पहुंचकर गंगा घाट का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वहां फैली जल कुंभी हटवाई। एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र जल स्तर बढ़ाने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय