Tuesday, March 25, 2025

किसानों और जवानों का देश की आजादी और सुरक्षा में अहम योगदान- नरेश टिकैत

शाहपुर। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की इन पंक्तियों को सार्थक करते हुए 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक गाँव सोरम की सर्व खाप मुख्यालय चौपाल पर शहीदों की स्मृति में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, खाप चौधरियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बलिदान को याद किया गया। ऐतिहासिक रूप से सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों का केंद्र रहे सोरम गाँव में समय-समय पर राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों की परंपरा रही है। इस विशेष यज्ञ में गाँव के बुजुर्गों, युवाओं, किसानों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यह यज्ञ संस्कृत विद्यालय, बरनावा के आचार्य अरविंद द्वारा संपन्न कराया गया। यजमान सत्यम द्वारा आहुति देकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी का अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हरेन्द्र मलिक ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत से हमें देशभक्ति और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान ने कहा कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली, इसके लिए हमारे वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने युवाओं से शहीदों के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

रालोद विधानमंडल नेता राजपाल बालियान ने कहा कि शहीद दिवस हमें अपने इतिहास और बलिदान की याद दिलाता है। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने सरकार से मांग की कि शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए अधिक योजनाएं चलाई जाएं तथा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाए।

ग्रेटर नोएडा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा के मौत के मामले में महिला डॉक्टर व अस्पताल का प्रबंधक गिरफ्तार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खाप चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों और जवानों का देश की आजादी और सुरक्षा में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे वीर क्रांतिकारी देश के युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे किसानों, जवानों और समाज के हर वर्ग की एकजुटता बनाए रखें ताकि देश में शांति और समृद्धि बनी रहे।

एनसीआर में समलैंगिक युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर धन वसूलने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

इस अवसर पर देशवाल खाप चौधरी शरणवीर सिंह, खाप चौधरी सचिन, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, डॉ. गौरव सैनी, भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल, बजाज ग्रुप के पूर्व जीएम जयप्रकाश, प्रमेश सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के साथ-साथ शाहजुद्दी गाँव के शहीद सैनिक विवेक देशवाल को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए, वक्ताओं ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को केवल एक दिन याद करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए।

शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने युवाओं से राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। यज्ञ के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर से आए अरशद गुड्डू और उनके साथी कलाकारों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। सरफरोशी की तमन्ना, मेरा रंग दे बसंती चोला और वंदे मातरम्  मेरे देश प्रेमियों, कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, जैसे गीतों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान ने शहीद दिवस पर उपस्थित सभी अतिथियों का गाँव वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया, इसके साथ ही समस्त अतिथियों, मीडिया बंधुओं सहित यूपी पुलिस में चयनित गाँव के उम्मीदवारों को ऐतिहासिक चौपाल का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सौरभ हत्याकांड : नशे के आदी साहिल और मुस्कान की जेल में बिगड़ी हालात, डॉक्टरों की निगरानी में दोनों

आयोजन समिति शहीद भगत सिंह सेवा समिति के सदस्य प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, विपिन बालियान, देशवीर, रविंद्र कुमार (पत्रकार), नीतू शर्मा, डॉ. भूरा, विशेष प्रताप सिंह, भरतवीर आदि ने बताया कि सोरम की चौपाल हमेशा से सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़ी रही है। उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में भी यहाँ ऐसे आयोजन होते रहेंगे, ताकि आने वाली पीढिय़ाँ अपने इतिहास और वीरों के बलिदान को न भूलें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी, पूर्व प्रधान शिवचरण सिंह, प्रधान करणवीर सिंह, नीरज प्रधान, अरविंद सर्राफ, संदीप बालियान, डॉ. लोकेन्द्र सिंह, डॉ. देविंदर, जितेंद्र सिंह, विकास बालियान, शाहपुर चेयरमैन हाजी अकरम कुरैशी, तोहिद त्यागी, मा. ओमपाल सिंह, संजय बैंक वाले, मा. नरेंद्र देशवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया गया कि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर शहीदों के सपनों का भारत बनाने में योगदान देंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय