मेरठ। पति सौरभ की कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जेल में हालता खराब हो गई है। नशे के आदी साहिल और मुस्कान को जेल में शराब और बियर नहीं मिलने से दोनों की तबियत खराब हो गई है। दोनों को जेल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताया जाता है कि दोनों रोज ड्रग्स और शराब पीने के आदी थे।
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
ब्रह्मपुरी में पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जेल में रातों को नींद नहीं आ रही है। दोनों अपनी बैरक में करवटें बदलते रहते हैं। जेल में ड्रग्स व शराब न मिलने से मुस्कान और साहिल की हालत बिगड़ी है। बताया जाता है कि लंबे समय से दोनों नशा करते थे। हालत बिगड़ने पर जेल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया और उनको दवाई भी दी। दोनों की लगातार निगरानी हो रही है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं। बताया जा रहा है कि दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में भी सामने आया था कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं। ड्रग्स, शराब और बीयर का रोजाना सेवन करना दोनों की आदत बन चुकी थी। नशा करने के बाद ही दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपे थे और गर्दन भी अलग कर दी थी। साहिल के घर से बीयर की बोतलें भी बरामद की गई थीं।
शिमला व कसोल ले जाने वाले कैब चालक ने भी दोनों के नशा करने की बात पुलिस को बताई थी। दोनों ने रास्ते में और होटल में शराब की बोतल मंगाई थी। बीयर भी पी थी। बताया गया कि बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को साहिल और मुस्कान को नींद नहीं आई। दोनों रातभर अपनी-अपनी बैरक में करवटें बदलते रहे। बंदी रक्षकों और जेल स्टाफ ने जेल वरिष्ठ अधीक्षक को बताई तो उन्होंने दोनों हत्यारोपी से बातचीत की।
इसके बाद दोनों ने लंबे समय से नशा करने की बात स्वीकारी है। दोनों के शरीर में अल्कोहल विड्रॉल के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद दोनों को जेल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें रिलेक्स होने के लिए कुछ दवाएं दीं। यह भी सामने आया है कि दोनों से मिलने के लिए जेल में कोई भी परिजन और रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।