Tuesday, April 15, 2025

संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को

संभल –  उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के अवैध नक्शा मामले में जिलाधिकारी न्यायालय में अपील की गई है। जिसमें पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर मिले कैश की तस्वीर आई सामने, 500 के बंडल दिखे, 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, जांच कमेटी गठित

सांसद के पिता मालूक रहमान के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि आज हमने अपील दाखिल कर दी है। इसमें जब तक अपील में कुछ तय नहीं हो जाता है, तब तक कोई कार्यवाही न क‍रने का आग्रह क‍िया है। हमें पांच अप्रैल की तारीख हमें मिली है। उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि सपा सांसद के प्रकरण में आज सुनवाई थीं। टीम गठित की गई थी, उसमें पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और रेवेन्यू टीम के द्वारा रिपोर्ट पेश करनी थी, जो कि आप्राप्त है। प्रतिवादी पक्ष द्वारा एक

सहारनपुर में भाजपा नेता ने की तीन बच्चों की हत्या, पत्नी की हालत नाजुक, अवैध संबंधो का था शक, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिलाधिकारी के न्यायालय में एक अपील दी है। अपील की कार्यवाही तक वर्तमान वाद की कार्यवाही को स्थगित कर दी जाए। उस प्रार्थना के निस्तारण और जो टीम गठित की गई है, उसकी आख्या के लिए पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है। अब पांच अप्रैल को सुनवाई होगी। गौरतलब है क‍ि सांसद बर्क के मकान को अवैध ढंग से बनाने का आरोप है। इसमें कहा गया है उक्‍त मकान बगैर कानूनी प्रक्रि‍या पूरी क‍िए बनाया गया है। मामला अब कोर्ट के अधीन है।

यह भी पढ़ें :  सूरत: हीरा कारखाने के 150 कारीगरों की पानी पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, पुलिस बोली 'सल्फास मिलाया गया'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय