पाकिस्तानी मस्जिदों से ऐलान- नागरिक घरों में ही रहें
नई दिल्ली- भारत सरकार ने आज देर रात पाकिस्तान पर हमला कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने सफल बताया है और कहा है कि न्याय हुआ, जय हिंद। रात लगभग डेढ़ बजे ये ऑपरेशन किया गया है।
भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर आतंकी ठिकानों पर 9 जगह हमले किए गए हैं, जिनमें आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है, पाकिस्तान पर अपनी सीमा से ही यह बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है।
हाफिज सईद के ठिकाने पर ये हमला किया गया है, अभी यह पुष्टि तो नहीं की गई कि इसमें पाकिस्तान को कितना बड़ा नुकसान हुआ है, पर भारतीय सेना ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि यह ऑपरेशन सफल हुआ है। भारतीय सेना ने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर कोई हमला नहीं किया गया है।
बताया जाता है कि हाफिज सईद और मसूद अज़हर का ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया है। मुद्रिके और कोटली में हमले किये गए है। लश्कर-ऐ-तोयबा के ठिकाने को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अहमद पुर में भी आतंकी अड्डे को नष्ट कर दिया गया है। बहावलपुर में मसूद अज़हर के मदरसे पर चार धमाके हुए है।
पाकिस्तान सेना ने हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि भारत ने मिसाइल से हमले किये है जिससे पाकिस्तानी नागरिको और एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा है। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। इसी के चलते लाहौर सिआलकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि 6 जगह 24 मिसाइल हमले हुए है जिनमे 8 लोग मारे गए है जबकि 33 घायल हुए है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। जियो टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरे। रक्षा मंत्री ने भारत के उन दावों को भी खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि हमले का निशाना “आतंकी ठिकाने” थे। ख्वाजा आसिफ ने कहा, “भारत का यह दावा पूरी तरह झूठा है। असल में जिन जगहों को निशाना बनाया गया है, वे पूरी तरह से रिहायशी इलाके हैं।”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने 5 जगह हमला किया है, पाकिस्तानी सेना इसका पूरा जवाब देगी।
इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से भी तोप से हमले शुरू कर दिए गए है। फायरिंग की जा रही है। नौशेरा, उरी समेत कई अन्य सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही है, भारत भी दे रहा है मुंहतोड़ जवाब। सेना अलर्ट है।
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करके राजौरी इलाके में फायरिंग शुरू कर दी है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया, भारत ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है।क्षा मंत्रालय ने देर रात बताया कि सेनाओं ने कुल मिलाकर, नौ (09) ठिकानों को निशाना बनाया है।
मंत्रालय ने कहा कि सेनाओं कार्रवाई केंद्रित, सटीक रहने के साथ गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
यह कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी ब्रीफिंग में दी जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय के ट्वीट किये है। लालू प्रसाद यादव ने भी X पर लिखा- “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
इसी बीच यह जानकारी मिली है कि भारतीय सेना बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी देगी। 11 बजे कैबिनेट की बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसी बीच इंडिगो ने बताया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं।
समाचार लिखे जाते समय तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत-पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी जारी है।