मुजफ़्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित राधा गोविंद मारुति सुजुकी शोरूम पर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन का आरोप है कि एक किसान द्वारा खरीदी गई ग्रैंड विटारा कार मात्र 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद ही खराब हो गई और उसका इंजन सीज हो गया, जबकि कंपनी ने इंजन पर 1 लाख किलोमीटर तक की गारंटी दी थी।
भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी ने बताया कि किसान फहीम सैफी ने करीब एक साल पहले मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा खरीदी थी, लेकिन गाड़ी अभी 10 हजार किलोमीटर भी नहीं चली थी कि उसका इंजन सीज हो गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कंपनी की लापरवाही है और कंपनी खराब प्रोडक्ट बेच रही है। धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाया कि शोरूम प्रबंधन से कई बार संपर्क करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया।
शोरूम प्रबंधन इंजन बदलने को तैयार नहीं है। गाड़ी पिछले 15-20 दिनों से शोरूम में ही खड़ी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीडि़त किसान फहीम सैफी ने बताया कि उन्हें चार दिन में समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब दस दिन बीत चुके हैं। मजबूरन उन्हें यूनियन के साथ धरने पर बैठना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि उनकी गाड़ी का इंजन जल्द से जल्द बदला जाए और भविष्य में किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो।