Wednesday, May 7, 2025

भारत का पानी बाहर नहीं जाएगा, भारत के ही काम आएगा: मोदी

नई दिल्ली- पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि अब भारत का पानी बाहर नहीं जाएगा और भारत के ही काम आएगा।

श्री मोदी ने मंगलवार को एक निजी टेलीविजन समूह के कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों पानी को लेकर मीडिया में बहुत चर्चा हो रही है। उन्होंने सिंधु जल संधि का नाम लिए बिना कहा कि दशकों से हमारी नदियों के पानी को तनाव और टकराव का विषय बनाकर रखा गया लेकिन हमारी सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना से लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था लेकिन अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा,भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।“

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जलसंधि को स्थगित कर भारत पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकने के लिए निरंतर कदम उठा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय