मुज़फ्फरनगर। थाना रामराज में तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार और गौरव कुमार पर सख्त कार्रवाई की गई है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशांत कुमार के खिलाफ थाना रामराज में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
सीओ यतेन्द्र नागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि वर्दी में रहकर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।