Saturday, March 22, 2025

यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट है अपनी सरकार, बोले नंदकिशोर गुर्जर -योगी पर अफसरों ने करा रखा है तंत्र मंत्र !

 

गाजियाबाद। जनपद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पुलिस से जान का खतरा है, अपनी हत्या की आशंका है । उन्हें ऐसा लगता है कि यूपी के अफसरो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तंत्र मंत्र के जरिए अपने वश में कर रखा है। उन्होंने एलान किया कि जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई नहीं हो जाती तब तक वह राम कलश यात्रा के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण फटी कमीज पहनेंगे और नंगे पैर रहेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में मिले 15 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने किया इलाहाबाद तबादला, हाईकोर्ट बार ने किया विरोध

मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नन्द किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि गुरुवार को कलश यात्रा के दौरान हुई घटना उनकी हत्या करने की साजिश थी। उन्होंने पुलिस के उस दावे को भी गलत बताया कि उन्होंने रामकलश यात्रा निकालने की अनुमति नहीं ली गई ,  उन्होंने कहा कि उन्होंने एसडीएम को भी अनुमति के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र को बकायदा उन्होंने मीडिया के सामने पेश भी किया।

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

लोनी में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। इस दौरान कलश यात्रा की अनुमति न लेने के मामले को लेकर पुलिस और विधायक के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने कलश यात्रा को रोका तो इस बात को लेकर झड़प हुई। आरोप है विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े तक फाड़ दिए गए।

युवती की दुष्कर्म के प्रयास में असफल हाेने पर गला घोंटकर की गई थी हत्या, आराेपित गिरफ्तार

नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया के समक्ष कहा कि पहले ही इस साजिश का आभास हो चुका था। लखनऊ बैठे एक उच्च स्तर के अधिकारी ने इसकी योजना बनाई थी। इसकी वजह यह है कि वह भ्रष्टाचार और गरीबों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर काला जादू कराया हुआ है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपने वश में कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह फटे कपड़े और नंगे पैर रहेंगे।

यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर

इसी वेशभूषा में वह मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और न्याय की मांग करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है और अब उनका केवल केंद्र सरकार और न्यायपालिका पर ही विश्वास रह गया है। भाजपा विधायक ने कहा कि इस समय अपराध लगातार बढ़ रहा है और पुलिस अपराधियों को पैसे लेकर छोड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया जबकि उन्होंने फोन किया था लेकिन उनकी नहीं सुनी।

32 साल बाद खोई हुई मां को अचानक सामने देख बेटों की आंखे छलक उठी,जुटी भीड़

दरअसल गुरुवार से लोनी क्षेत्र में कथावाचक अतुल कुमार की कथा प्रारंभ हुई है जिसके लिए कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई थी । पुलिस का कहना है कि कलश यात्रा की कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी जिसके लिए विधायक और उनके पुत्र को फोन कर बता दिया गया था, इसके बावजूद भी कलश यात्रा निकाली गई और कलश यात्रा को निकालने से रोकने पर

मुजफ्फरनगर: फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई की, विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी आरोप है कि पुलिस ने एसडीएम की स्वीकृति के बावजूद कलश यात्रा रोकने का विरोध किया और पुलिस ने ही उनसे हाथापाई की है, उनका कुर्ता फाड़ दिया, इसके बाद वह धरने पर बैठ गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में रोजाना 50000 गायों की हत्याएं की जा रही है और गायों के हत्यारों से अधिकारी रिश्वत लेते हैं, विधायक ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश के मुख्य सचिव तक रिश्वत की यह रकम जाती है।

सीएम योगी का जोश भरा बयान, ‘सत्ता खोने से फर्क नहीं, यूपी में अब सिर्फ उत्सव हैं!’

विधायक ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष और न्यायालय की शरण में जाएंगे और न्याय मिलने तक नंगे पैर ही रहेंगे । उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कमिश्नर सिस्टम शुरू होने के बाद भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा दिया है।

गाजियाबाद में भाजपा विधायक और पुलिस के बीच चल रहे इस विरोध पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक धमकी मंत्रालय भी बना देना चाहिए,इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनके पास अपनी पार्टी के एक से एक योग्य उम्मीदवार पहले से ही है, वैसे चाहे तो वह मंत्रालय खुद भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ठ क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता व अनुभव और किसी के पास है भी नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय