Saturday, March 22, 2025

पूर्व मंत्री की बहू ‘शराब पार्टी’ में पी रही थी पति-प्रेमी के साथ शराब, हुआ विवाद, हो गई हत्या, पति और पुरुष मित्र गिरफ्तार

झांसी। जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत पति और पुरुष मित्र (प्रेमी) के साथ शराब पार्टी में विवाद के बाद महिला की घोंटकर हत्या कर दी गई। बेडरूम का गेट न खुलने पर बच्चों ने महिला किराएदार को जानकारी दी। किराएदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर महिला की लाश मिली। पुलिस ने पति और प्रेमी काे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मरने वाली महिला पूर्व मंत्री की बहू बताई जा रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में मिले 15 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने किया इलाहाबाद तबादला, हाईकोर्ट बार ने किया विरोध

बांदा के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास का बेटा रविंद्र अहिरवार पत्नी संगीता और तीन बच्चों के साथ रहता है। बड़ी बेटी एंजल के अनुसार, रोहित वाल्मीकि गुरुवार रात को शराब लेकर घर आया था। मां संगीता, रोहित और पापा रविंद्र शराब के साथ बेडरूम में गए। हम तीनों को ऊपर किराएदार के पास भेज दिया। देर रात तक शराब पार्टी चलती रही। बेटी के अनुसार, करीब एक घंटे बाद हम तीनों नीचे आए और दूसरे कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद मारपीट की आवाज और जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।

यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट है अपनी सरकार, बोले नंदकिशोर गुर्जर -योगी पर अफसरों ने करा रखा है तंत्र मंत्र !

आवाज सुनकर मैं बेडरूम के पास गई और दरवाजा खटखटाया। अंदर से रोहित ने दरवाजा खोला और 100 रुपये देकर बोला कि तुम बाहर जाओ और कुछ ले लो जाकर। इसके बाद वह दरवाजा बंद करके मां को पीटने लगा। दौड़ते हुए मैं फिर मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार के पास गई और उन्हें घटना बताई। जिस पर किराएदार शंकुतला ने डायल 112 पर काॅल कर दी। माैके पर पुलिस फाेर्स पहुंची और बेडरूम का दरवाजा खुलवाकर अंदर गई ताे महिला की लाश पड़ी मिली। वहीं मृतक महिला का पति और प्रेमी दाेनाें काे उसी कमरे से पकड़ लिया गया। दाेनाें काफी नशे में थे और कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36), बेटी एंजल (14) और 9 साल के बेटे के साथ रहते हैं। पूछताछ में पता चला कि इनके घर पर गुरुवार देर शाम संगीता का तथाकथित प्रेमी रोहित वाल्मीकि शराब लेकर पहुंचा। घर में महिला का पति रविंद्र भी मौजूद था। महिला ने बच्चों को दूसरे कमरे में भेज कर पति रविंद्र और रोहित के साथ बेडरूम में जाकर शराब पी। करीब एक घंटे बाद किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। पति और उसके प्रेमी ने महिला की पिटाई के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी।

यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
एसपी सिटी ने बताया कि मृतक महिला की आंख और गले पर चोट के निशान मिले हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जोर जबर्दस्ती भी की गई है। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद माैत का कारण स्पष्ट हाे सकेगा। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर का इंतजार था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय