Tuesday, May 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में बाबा साहब की प्रतिमा पर हरेंद्र मलिक ने किया माल्यार्पण, कहा-“संविधान के विपरीत न हो हमारा कोई भी कदम”

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर जयंती मनाई। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेन्द्र मलिक व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. अम्बेडकर स्मारक कचहरी गेट पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने का आह्नान किया गया।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

[irp cats=”24”]

इसके बाद ग्राम सहावली में पार्टी के सभासद सुंदर कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का सांसद हरेंद्र मलिक के साथ अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर रहे। भेदभाव के खिलाफ हमेशा ही उन्होंने आवाज उठाई और संघर्ष किया। उनके द्वारा रचित संविधान ही आज आम जनता की आवाज बना हुआ है, उसको मिटाने का काम कुछ लोग कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब के संविधान ने ही भारतीय को सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकार देने का काम किया है। ये मिटाया नहीं जा सकता है।

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

इस अवसर पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि “हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में नमन करते हैं। उन्होंने जो संविधान हमें दिया, आज उसका पालन करना और उनके सपनों को साकार करना हम सबका कर्तव्य है। हम परमपिता परमेश्वर, वाहेगुरु और अल्लाह तआला से प्रार्थना करते हैं कि जीवन में कभी भी हमसे कोई ऐसा कार्य न हो, जो संविधान के खिलाफ हो।”

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और देश को एक मजबूत लोकतंत्र का मार्गदर्शन देने वाला संविधान सौंपा। आज जरूरत है कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाएं।

जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने न्याय व्यवस्था और भेदभाव को मिटाने के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए युवाओं से उनके आदर्श अपनाकर शिक्षा का मार्ग ही अपनाने पर जोर दिया।

मुजफ्फरनगर में डॉ भीमराव अंबेडकर के पोस्टर फाड़े,माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

इस दौरान  राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, प्रदेश सचिव विलंब सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी, धर्मेंद्र सिंह नीटू आमिर कासिम, विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, सत्येंद्र कुमार, अनेश कुमार, सरदार तरनजीत सिंह, मेहंदी हसन, हुसैन राणा, नेपाल सिंह प्रधान, मीरपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेवाती, जिला सचिव अजय कुमार, रजनीश यादव, जिला सचिव पंकज सैनी, नवाब इम्तियाज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश, कपिल, जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जसवीर वाल्मीकि, इमलाक प्रधान, प्रदेश सचिव विनय पाल, जिला सचिव रमेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल सैनी, रामशरण कश्यप, डॉक्टर इसरार अल्वी नावेद रंगरेज नदीम मलिक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय