Tuesday, February 25, 2025

उप्र पुलिस सिपाही भर्ती में 876 अभ्यर्थियों ने किया अगले चरण के लिए क्वालीफाई

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही भर्ती के लिए सोमवार को मुरादाबाद में 876 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय सीमा के अंदर 4.8 किमी दौड़ पूरी कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। इस दौरान रिकार्ड 116 अभ्यर्थी दौड़ पूरी न कर पाने के कारण प्रक्रिया से बाहर हो गए। पुलिस भर्ती के नोडल अधिकारी व पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि सोमवार को कोई भी अभ्यर्थी चोटिल या घायल नहीं हुआ।

विकास बहादुर चौधरी मुज़फ्फरनगर में जीएसटी के नए डिप्टी कमिश्नर बने, कई और अफसर बदले

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से चलाई जा रही सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत बीते 10 फरवरी से 9वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में दौड़ कराई जा रही है। इसमें लिखित परीक्षा पास करने और अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद चयनित किये गए अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ पूरा करने का टार्गेट दिया गया है। साेमवार को इसमें 1043 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें 51 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुबह केवल 992 अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए पंजीकरण कराया।

मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई

पुलिस भर्ती के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि दौड़ में शामिल होने वाले 992 अभ्यर्थियों में से केवल 876 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय सीमा में 4.8 किमी की दाैड़ पूरी कर क्वालीफाई किया। इस दौरान 116 अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं कर सके। सोमवार को राहत की बात यह रही कि कोई भी अभ्यर्थी चोटिल या घायल नहीं हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय