Sunday, April 6, 2025

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार खड़े ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत और पांच घायल

रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी में पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में साइड देने को लेकर विवाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की हत्या, पीछा करके सिर में सरिया मारा

मनगवां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ग्राम मढ़ी में सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ। भोपाल पासिंग कार (एमपी 04, बीसी-2690) में सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार चालक को नींद का झोंका आया, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार होने के कारण से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। सभी की हालत गंभीर बताई गई है। उनका इलाज कराना पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय