Monday, April 28, 2025

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में कई घरों में एक रात में चोरी, लाखों का माल ले गए चोर

मीरापुर। कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के सामान, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

नई बस्ती निवासी सलीम उर्फ शमीम ने बताया कि उसके पिता इरशाद, जो कपड़े की फेरी का काम करते हैं, पिछले एक सप्ताह से घर से बाहर हैं। सलीम भी तीन दिन पहले अपनी मां को लेकर मंसूरपुर अपने मामा के घर गया था। 27 नवंबर की सुबह, उसके पड़ौसी शाहवेज ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। सलीम ने घर लौटकर देखा कि बैठक और कमरे के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है।

[irp cats=”24”]

संभल में हुई घटना योजनाबद्ध थी, एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए: यशवीर महाराज

चोरों ने 20 जोड़ी महिलाओं के कपड़े, 15 जोड़ी पुरुषों के कपड़े, 10-12 जोड़ी बच्चों के कपड़े और 5 कंबल चुरा लिए। ये कपड़े सलीम ने अपनी बहन को ईद पर देने के लिए संभाल कर रखे थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

इसके बाद चोरों ने आबिद पुत्र साबिर के बंद पड़े फर्नीचर गोदाम का ताला तोड़ा। हालांकि, गोदाम में कोई कीमती सामान नहीं होने की वजह से चोर खाली हाथ लौट गए। चोरों ने एमडी कॉलोनी स्थित शमशाद पुत्र इरशाद के घर को भी निशाना बनाया। शमशाद ने बताया कि वह 26 नवंबर को अपने परिवार सहित ससुराल गया हुआ था। चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 80,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

26 नवम्बर को ग्राम गढी रसूलपुर निवासी रिजवान पुत्र नूर के घर पर भी धावा बोला। रितु के परिवार के शादी में गए होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर से 30,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में हुई इन चोरी की घटनाओं ने मीरापुर के निवासियों में दहशत पैदा कर दी है।

खतौली में एसडीएम के बुलडोजर चलाने के आदेश को कस्बेवासी मान रहे जुमला, भाजपाई नहीं बनने दे रहे सड़क !

लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने से चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। क्षेत्र के लोग पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का ऐलान, किन शर्तों ने रोका संघर्ष, क्या लौटेगी शांति?

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीरापुर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।

पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कदम उठाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय