Sunday, December 29, 2024

संभल में हुई घटना योजनाबद्ध थी, एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए: यशवीर महाराज

शाहपुर। क्षेत्र के गांव पलड़ी में पहुंचे योग साधना केंद्र बघरा के महंत यशवीर महाराज ने कहा कि संभल में हुई घटना योजनाबद्ध थी। हजारों उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव व गोलीबारी करने वालों के विरुद्ध एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

शाहपुर के गांव पलड़ी में मास्टर शीशपाल सैनी के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे यशवीर महाराज ने कहा कि संभल हरिहर मंदिर तोड़कर बनाई गई जामा मस्जिद का सर्वे कोर्ट के आदेश पर हो रहा था, जिस तरह हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया व गोलियां चलाई यह सब पूर्व नियोजित व योजनाबद्ध था।

खतौली में एसडीएम के बुलडोजर चलाने के आदेश को कस्बेवासी मान रहे जुमला, भाजपाई नहीं बनने दे रहे सड़क !

इसके पीछे बहुत बड़ा षडयंत्र है, जांच कर घटना में शामिल षडयंत्रकारियों को भी सजा दी जाए। सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई ऐसी घटनाओं को करने से पहले सोचे, संभल ही नहीं देशभर में अनेको मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, अगर कोई कोर्ट के आदेश पर उनकी जांच करवा रहा तो आपत्ति क्यो होती है।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

सनातन सदियों पुराना है, सनातन में ही विज्ञान निहित है। सनातन समाज धीरे-धीरे जागरूक हो रहा है। संभल की मस्जिद पूर्व में मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी, ऐसे कई प्रमाण मिले हैं और प्रमाणों को साक्षी मानकर ही न्यायालय अपना आदेश देता है, जिसमें दोनों पक्षों को संयम रखना चाहिए। उपद्रवियों को उनकी भाषा में जबाब दिया जाना जरूरी है। इस दौरान आचार्य मृगेंद्र, इलमचंद, मौजपाल सैनी, बृजपाल सैनी, संजय सैनी, सोनू सैनी, अमित सैनी, मास्टर मानसिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय