मेरठ। आज विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति की प्रथम उप समिति के सभापति अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, प्रोबेशन विभाग, एनएचएआई, जल निगम तथा सिंचाई विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उक्त विभागों के विकास कार्य, राजस्व आय-व्यय, बजट प्राप्ति, प्राकलन व्यय की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभापति व सदस्यों को शॉल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। सभापति ने समस्त विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
सभापति ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर हुए कहा कि अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी का मूल उद्देश्य अंततः जनता को लाभ पहुंचाना होता है। समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधि के क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यो में जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा विकास कार्यों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराये एवं उद्घाटन/शिलान्यास कार्यक्रमो में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित किया गया कि दुकानों का आवंटन नियमानुसार किया जाये। जो दुकान निरस्त हो जाती है उस क्षेत्र का राशन वितरण अटैच की गई दुकान पर ना करके उसी क्षेत्र में चिन्हित स्थान पर वितरित किया जाये। जिससे कि संबंधित क्षेत्र की जनता को खाद्यान्न आसानी से प्राप्त हो सके। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों के संबंध में जनपद के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को विभागीय अधिकारी द्वारा जानकारी न उपलब्ध कराये जाने पर समिति ने चिन्ता व्यक्त की। समिति ने पर्यटन स्थलों पर कराये जा रहे विकास कार्यों का जनपद स्तरीय कमेटी से भौतिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
एनएचएआई की समीक्षा करते हुये समिति ने समस्त एनएच के किनारे सर्विस रोड खराब होने पर चिन्ता व्यक्त की। समिति ने संस्तुति करते हुये सभी एनएच के किनारे के सर्विस रोड अविलम्ब बनाये जाने के निर्देश दिये। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज पर वाहनो के घुमाव के लिए पर्याप्त स्पेस बनाये जाने तथा साईनेज लगाये जाने के निर्देश दिये।
एनएच-58 परतापुर क्षेत्र में स्पर्श/मूक बधिर विद्यालय पर दिव्यांगजनो की सुविधा हेतु फुटओवर ब्रिज बनाये जाने के निर्देश दिये। जल निगम शहरी एवं ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जहां कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पानी की सप्लाई शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये तथा अधूरे कार्यों में प्रगति लाते हुये उन्हें पूर्ण किया जाये। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि फसलों के लिए पानी की उपलब्धता, रजवाहों, बम्बों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। साथ ही समिति द्वारा ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग आदि विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने मा0 समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझाव/निर्देश दिये है उनका प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 सदस्य श्री शाहिद मंजूर, मा0 सदस्य डा0 मंजू सिवाच, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, पीडी एनएचएआई, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।