मुज़फ्फरनगर। थाना तीतावी क्षेत्र के कांजीखेड़ा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की एक मुस्लिम शिक्षिका पर हिंदू छात्र की धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं संयुक्त हिंदू मोर्चा और शिवसेना समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि शिक्षिका फरहाना द्वारा छात्र की चोटी काट दी गई और उसका तिलक मिटाया गया, जो एक बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो मोर्चा आंदोलन करेगा।
https://royalbulletin.in/police-had-beaten-the-student-in-sd-college-in-muzaffarnagar/339138
मनोज सैनी ने कहा, “जब खुब्बापुर की घटना में एक अध्यापिका ने मुस्लिम छात्र को चांटा लगवाया था, तब तत्काल कार्रवाई हुई थी। यह मामला उससे कहीं अधिक गंभीर है, जिसमें एक छात्र की धार्मिक पहचान पर सीधा हमला किया गया है।”
https://youtu.be/ypnsrkwP8EQ
शिवसेना के प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा ने भी घटना को निंदनीय बताया और मांग की कि शिक्षिका को तुरंत स्कूल से हटाकर बीएसए द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जाए।
https://royalbulletin.in/students-narrowly-escape-the-high-tension-line-of-11-thousand-volts-in-shahpur-inter-college/339090
सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि छात्र देवांश, जो खेड़ी गांव का निवासी है, ने शिकायत दी है कि स्कूल की अध्यापिका फरहाना ने उसकी चोटी काट दी और तिलक मिटाया। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और एसएसपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।