Saturday, May 11, 2024

विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए सबसे तेज 13 हजार रन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

कोलंबो। एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

जब सामने पाकिस्तान हो विराट कोहली का बल्ला चलता नहीं गरजता है। श्रीलंका के कोलंबो में बारिश ने मैच का मजा जरूर खराब किया लेकिन खराब मौसम भी विराट ‘तूफान’ के आगे हार मानता नजर आया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

रिजर्व डे पर अपनी पारी को 8 रन से आगे बढ़ाते हुए किंग कोहली भारतीय पारी की आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे और तीन छक्के और 9 चौके के साथ 122 रन की दमदार पारी खेली।

इस दौरान विराट ने न केवल पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

इस शानदार पारी के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक और वनडे में 47वां शतक जड़ा है।

वनडे में सबसे तेज़ 13 हजार रन (पारी)

विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगाकारा- 363 पारी
सनत जयसूर्या- 416 पारी

पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल (111 रन) और विराट कोहली (122 रन) के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए। केएल राहुल के लिए एक शानदार कमबैक रहा जहां उन्होंने अपनी छठी सेंचुरी लगाई। इससे पहले, कल कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय