Wednesday, April 30, 2025

‘काल’ के लिए बाघों के साथ दो महीने जंगल में रही थीं ईशा देओल, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

मुंबई। बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘काल’ को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम के साथ सेट से ली गई बीटीएस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने दो महीने जंगल में बिताए थे। उस समय वे असली बाघों के बीच शूटिंग कर रहे थीं, जो एक बहुत ही रोमांचक और यादगार अनुभव था। फोटो में ईशा कार की बोनट पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं जॉन के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”20 साल हो गए जब हम सबने दो महीने जंगल में बाघों के साथ बिताए थे, बहुत सुंदर यादें हैं।” अपने इस पोस्ट में उन्होंने इसी फिल्म का गाना ‘तौबा तौबा’ भी बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में जोड़ा। फिल्म की कहानी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे एक जंगल में सेट है, जहां कुछ लोग बाघों की रहस्यमयी मौतों की जांच करने आते हैं। फिल्म में जॉन ने डॉ. क्रिश थापर की भूमिका निभाई, जो एक वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट हैं। उसे सरकार की तरफ से इन मौतों की जांच का जिम्मा दिया जाता है। वहीं एक दोस्तों का ग्रुप, जिसमें विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल, लारा दत्ता और विशाल मल्होत्रा जैसे किरदार होते हैं, एडवेंचर ट्रिप पर उसी जंगल में आते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ग्रुप के लोग एक-एक करके मरने लगते हैं। पहले सबको लगता है कि ये बाघ कर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि इन मौतों के पीछे एक रहस्यमयी ताकत है। फिल्म में अजय देवगन का किरदार ‘काली’ सस्पेंस से भरा होता है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2005 को रिलीज हुई थी। इसे करण जौहर और शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय