शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली मे जालसाजों का बड़ा कारनामा सामने आया है। जिसके संबंध में एक वार्ड सभासद एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य द्वारा जालसाजों पर डिग्री कॉलेज पर कब्जा करने की नीयत से कुटर्चित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स सहारनपुर की फर्जी मोहर व फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। वार्ड सभासद को जाल साजों के इस कारनामे की जानकारी आरटीआई के तहत मिली है।
आपको बता दें शहर नगर पालिका के वार्ड सभासद व भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अनिल उपाध्याय शहर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाना अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शहर के वी वी पीजी कॉलेज पर कब्जा करने की नीयत से शहर के कुछ जाल साज प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा करने की नीयत से कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं और उन दस्तावेजों पर रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चित सहारनपुर फर्जी मोहर व फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
जिसकी जानकारी वार्ड सभासद को जन सूचना अधिकार के तहत मिली है। सभासद का कहना है बीबी डिग्री कॉलेज शहर का एक प्रतिशत कॉलेज है। जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन जाल साजों के इस कारनामे ने हजारों छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य खिलवाड़ किया है और कॉलेज की करोड़ों रुपए की संपत्ति को हजम करने की नीयत से यह धोखाधड़ी की गई है। सभासद ने पुलिस से मांग की है कि उक्त छात्राओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए इन जाल साजों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। फिलहाल यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी