Tuesday, September 17, 2024

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में बनारस बंद, सड़क पर उतरे व्यापारी संगठन

वाराणसी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार व हिंसा के विरोध में विभिन्न व्यापार मंडलों के आह्वान पर गुरुवार को बनारस में प्रमुख बाजार बंद रहे। पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्लामंडी विश्वेश्वरगंज,नखास बाजार,कोदई चौकी,मलदहिया लोहामंडी सहित हिन्दू बहुल इलाकों में बंदी का व्यापक असर दिखा। बनारस बंद को देखते हुए पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसियेशन के आह्वान पर नगर के जाने-माने निजी स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय को बंद रख बंदी का समर्थन किया। दूध, दवा, किराना, गल्ला, सब्जी, कपड़ा, फर्नीचर अन्य वस्तुओं की दुकानें भी बंद रही। साड़ी, जरी, दवा, रेडीमेड कपड़े, गल्ला, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि उत्पादों के प्रतिष्ठान भी बंद रहे। वहीं, मुस्लिम क्षेत्र के दुकानदारों ने बंदी से अपने को अलग रख दुकानें खोलीं।

हिन्दू रक्षा समिति और संयुक्त व्यापार मंडल समिति के आह्वान पर बनारस बंद के समर्थन में सामाजिक संस्था वंदेमातरम के सदस्यों ने कोदई चौकी इलाके में प्रदर्शन किया। बंद का समर्थन दर्जनभर से ज्यादा व्यापार मंडलों ने किया। महानगर उद्योग व्यापार समिति,वाराणसी व्यापार मंडल,वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, दवा विक्रेता समिति आदि के पदाधिकारियों ने बंद का खुल कर समर्थन किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शाम को निकलेगा आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति की ओर से गुरुवार शाम 4 बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत माता मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय