देवबंद (सहारनपुर)। के. एल. जनता इंटर कॉलेज देवबंद में यूपी बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 96% तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 93.57% रहा।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
हाईस्कूल वर्ग में हर्ष कुमार पुत्र नरसिंह ने 88.33%, कुमारी पूनम पुत्री भूपेंद्र एवं अभय प्रताप पुत्र संदीप कुमार ने 88% अंक प्राप्त कर द्वितीय, ऋतिक पुत्र रोहतास एवं वंश बजाज पुत्र अजय बजाज ने 86.83% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर वर्ग में कुमारी नेहा पुत्री सुशील कुमार ने 86.6%अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,आर्यन पुत्र रवि तेजयान ने 78.8%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कुमारी मनीषा पुत्री गिरधारी लाल ने 77.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
विद्यालय के प्रबंधक दीपक राज सिंघल तथा प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय धीमान,बलदेव राज, आदेश कुमार, सचिन कुमार, भरत गोयल आदि उपस्थित रहे।