शामली। शासन के निर्देशों के अनुसार उ०प्र० स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसाइटी, लखनऊ के तहत लखनऊ, गोरखपुर और सैफई (इटावा) में संचालित स्पोर्ट्स कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 और कक्षा 9 में छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिए जाने हेतु प्रारंभिक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में ट्रायल/परीक्षण में प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित तिथिवार ट्रायल कार्यक्रम 16 अप्रैल 2025 से प्रदेश में 8 स्थानों पर शुरू होगा और यह 27 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
इस चयन प्रक्रिया के तहत, उ०प्र० स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसाइटी, लखनऊ के अंतर्गत संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई (इटावा) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 275 संभावित रिक्त सीटों पर कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, जिसका विस्तृत विवरण खेल विभाग के प्रमुख सचिव और संबंधित खेल साथी पोर्टल (वेबसाइट: https://khelsathi.in) पर उपलब्ध है।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
स्पोर्ट्स कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश के लिए सूचना जन सामान्य के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित की गई है।