शामली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शामली जुगल किशोर द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत जनपद शामली को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा 4 इकाईयों के माध्यम से 9.20 लाख रुपये की पूंजी निवेश और 12 व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में इच्छुक उद्यमी अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसमें वर्कशेड/मशीन उपकरण/भट्टी एवं कच्चे माल की मांग की जा सकती है। चयनित उद्यमियों के ऋण आवेदन पत्र बैंकों को ऋण स्वीकृत वितरण हेतु अग्रसारित किए जाएंगे। इस योजना में अधिकतम ₹10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक अभ्यर्थी https://upmatikalaboard.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शौर्य गार्डन, गली नं. 01, निकट डॉ. तेज सिंह, रेलपार, शामली में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
कार्य क्षेत्र: उद्यम की स्थापना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनुमन्य है। परियोजना का अधिकतम आकार: ₹10.00 लाख तक। पात्र उद्यमी: 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु के पुरुष/महिला उद्यमी। आवेदन कैसे करें: आवेदक ऑनलाइन आवेदन करें। परियोजना रिपोर्ट,शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र,तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो),आधार कार्ड,कलर पासपोर्ट फोटो होने चाहिए। शैक्षिक और तकनीकी योग्यता: अभ्यर्थी का साक्षर होना अनिवार्य है। ₹5.00 लाख से अधिक परियोजनाओं के लिए कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऋण लेने से पूर्व माटीकला का प्रशिक्षण/परंपरागत कारीगर होना जरूरी है। परियोजना की मंजूरी: तकनीकी/आर्थिक व्यवहार्यता के आधार पर बैंकों द्वारा परियोजना की मंजूरी दी जाएगी, जो 5 वर्षों के लिए होगी। वित्तीय स्रोत और सहायता: प्रोजेक्ट लागत का 5% उद्यमी की अशंदान और 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। पूंजीगत ऋण पर 25% मार्जिन मनी शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
लाभार्थियों का चयन उनकी आर्थिक स्थिति, माटीकला अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता आदि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, शौर्य गार्डन, गली नं. 01, निकट डॉ. तेज सिंह, रेलपार, शामली, फोन नं. 7408410819 पर संपर्क करें।