शामली। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, शामली द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक वित्तपोषित/स्थापित उत्कृष्ट उत्पादन और बिक्री करने वाली इकाइयों को पुरस्कार दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान: ₹15,000,द्वितीय स्थान: ₹12,000,तृतीय स्थान: ₹10,000- राज्य स्तर पर प्रथम स्थान: ₹40,000,द्वितीय स्थान: ₹30,000, तृतीय स्थान: ₹20,000 इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
जनपद स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा उद्यमियों का चयन किया जाएगा। गत वर्षों में जिन्हें पुरस्कार मिल चुका है, उनके आवेदन पुनः स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
सभी खादी ग्रामोद्योग इकाइयों से अनुरोध है कि वे दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक उत्पादित माल, बिक्री एवं रोजगार से संबंधित सूचना (इकाई के फोटोग्राफ सहित) जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शौर्य गार्डन, गली नं. 01, निकट डॉ. तेज सिंह, रेलपार, शामली में जमा करें। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शामली में संपर्क करें या दूरभाष संख्या 7408410819 पर संपर्क करें।