मुजफ्फरनगर। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में श्रीमती सांत्वना गौतम संयुक्त आयुक्त कार्यपालक जीएसटी व एसआईबी यूनिट के जाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित से मिला। इस अवसर पर व्यापारियों ने जनपद में जीएसटी विभाग द्वारा अंधाधुंध तरीके से की जा रही छापेमारी पर भारी रोष प्रकट किया।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
मुख्य संरक्षक अशोक कंसल ने कहा कि जिस प्रकार जनपद में छोटे व्यापारियों के ऊपर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है, वह किसी भी मायने में ठीक नहीं है। पूरे जनपद में भय का वातावरण हो गया है, क्या सरकार ने जनरल सर्वे खोल दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि सरकार को इतना राजस्व जीएसटी के माध्यम से व्यापारी दे रहा है, उसके बाद भी इतना उत्पीडऩ किया जाना समझ से परे की बात है। महामंत्री प्रमोद मित्तल ने कहा कि आपकी इतनी बड़ी पोस्ट है, आप छोटी-छोटी दुकानों पर जाकर समोसे के पत्ते गिन रहे हैं तथा ढाबे वालों के यहां व जनरल स्टोरों पर छापेमारी का कोई औचित्य नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में पाकिस्तान का झंडा फूंककर किया प्रदर्शन, शिवचौक पर की विरोध में नारेबाजी
इस मौके पर अध्यक्ष अशोक बाटला ने भी रोष प्रकट किया तथा एक ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया, जिसमें कहा गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग के अधिकारी कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। खास तौर से जीएसटी के एसआईबी डिपार्टमेंट के अधिकारी रोजाना बेवजह व्यापारियों को परेशान करने लगे हैं। अब तो छोटे से छोटे व्यापारी के यहां भी छापे की कार्यवाही की जा रही हैं, जबकि जनपद के व्यापारियों के सहयोग से लगातार जीएसटी का राजस्व बढ़ रहा है। व्यापारियों ने अनुरोध किया है कि व्यापारियों को जीएसटी के छापों के नाम पर बेवजह परेशान न किया जाये।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
एसआईबी यूनिट के जाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा, लेकिन गडबडी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। व्यापारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी व्यापारी नियमानुसार अपने कार्यों को अंजाम देंगे। ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल, संजय मित्तल, अशोक बाटला, प्रमोद मित्तल, विश्व दीप गोयल, महेश चौहान, सुभाष चौहान, राकेश गर्ग, अजय सिंघल, दीपक नारंग, नीरज बंसल, प्रेमी छाबड़ा, निशांत जैन, गोपाल मित्तल, प्रमोद त्यागी, परवीन धीमान, दिनेश बंसल, पुनीत सिंगल, सचिन त्यागी, सचिन त्यागी, अनिल तायल, विजेंद्र गोयल, ओमप्रकाश बजाज सहित काफी व्यापारी उपस्थित थे।