Thursday, May 15, 2025

ब्लैक पर्ल फैशन वीक ने ऑडिशन कार्यक्रम के साथ टैलेंट हंट की शुरुआत की

नई दिल्ली/मुंबई। प्रतिष्ठित ब्लैक पर्ल फैशन वीक ने एक भव्य ऑडिशन कार्यक्रम के साथ अपने टैलेंट हंट की शुरुआत की। इस रंगारंग उत्सव में 250 से अधिक महत्वाकांक्षी मॉडलों के साथ, वातावरण उत्साह, रचनात्मकता और शैली के साथ बिजली जैसा था। प्रतिभागियों के बड़े पूल में से लगभग 40 मॉडल्स को आगामी फैशन शोकेस में रनवे पर चलने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। चयन उद्योग विशेषज्ञों और प्रसिद्ध हस्तियों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया था।

मुजफ्फरनगर के उद्योगपति विशु तायल फिर विवाद में, छुट्टी मांगने पर ड्राइवर को दी थप्पड़ों की सजा, वीडियो वायरल

फैशन वीक का नेतृत्व शो फाउंडर मितेश उपाध्याय और आरोही डोले ने फैशन प्रमोटर रवि राजोरिया के साथ मिलकर किया है, जिन्होंने ऑडिशन के लिए जूरी सदस्य के रूप में भी काम किया है।

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

इस कार्यक्रम का निर्देशन और समन्वय एक बेहद अनुभवी पैनल द्वारा किया गया था, जिसमें शो डायरेक्टर कपिल गौरी, खिजर हुसैन और मोहित रस्तोगी शामिल थे। जूरी पैनल में फैशन और ग्रूमिंग की दुनिया के उल्लेखनीय नाम शामिल थे जैसे रवि राजोरिया (डिजाइनर फैशन वीक के संस्थापक), अनु शमीहोक (डिजाइनर फैशन वीक सह-आयोजक), डॉ. रीता गंगवानी (प्रसिद्ध पेजेंट कोच और ग्रूमिंग विशेषज्ञ), तुषार राजपूत (फैशन प्रोफेशनल), डॉ. पलविंदर सिंह (प्रेरणा के निदेशक), अनुभा वशिष्ठ (दुबई ब्यूटी स्कूल की मालिक, फाइनलिस्ट मिस इंडिया यूनिवर्स), डॉ सतेंद्र अग्रवाल (सीईओ डिजीफर और जीवन सुरक्षा) अर्चना चौधरी आदि।

मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज

इस कार्यक्रम की टीम के सदस्यों में सौरभ सिंह, अनिल पंत, किरण नेगी, नीरू, यश मिश्रा, और मनोज अरोड़ा शामिल थे, जिन्होंने ऑडिशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इवेंट प्रोडक्शन विशाल प्रसार द्वारा किया गया है। फोटोग्राफी पार्टनर के सौरभ और एनकेफोटो स्टूडियो के आशीष वर्मा द्वारा किया गया। समाचार कवरेज सागर ओएस 15 द्वारा किया गया। आगामी ब्लैक पर्ल फैशन वीक 18, 19 और 20 जुलाई, 2025 को हयात सेंट्रिक, जनकपुरी, नई दिल्ली में निर्धारित किया गया है।

इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सन गोल्ड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड, सोशलाइज फोटो और वीडियो बिजनेस ब्रांडिंग ऐप, स्वदेश न्यूज सैटेलाइट टीवी चैनल, प्रेरणा सोशल डेवलपमेंट और वेलफेयर सोसाइटी, शाइनिंग स्टार फाउंडेशन, शोथीम प्रोडक्शन, जनादेश समाचार ,शोथीम प्रोडक्शन और अन्य सहयोगियों का भी आभार जताया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय