Thursday, April 3, 2025

चित्रकूट के डीएम, सीडीओ समेत 9 अफसरों और कर्मचारियों पर FIR, 24 साल पुराना केस

झांसी। झांसी में आय से अधिक संपत्ति जमा करने के 24 साल पुराने मामले में विजिलेंस इकाई ने चित्रकूट जिले के तत्कालीन डीएम, सीडीओ समेत 9 अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट आय से अधिक संपत्ति का साक्ष्य मिलने के बाद दर्ज की गई है। मामले में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारी अब रिटायर्ड हो चुके हैं। विजिलेंस ने इस मामले की जांच 2022 में शुरू की थी, जिसमें 27 अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की गई और 369 फाइलें खंगाली गईं।

झांसी विजिलेंस इकाई में चित्रकूट जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी ओम सिंह देशवाल, मुख्य विकास अधिकारी भूपेंद्र त्रिपाठी, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र द्विवेदी, आरईएस के सहायक अभियंता बुद्धिराम चौधरी, परियोजना निदेशक सोनपाल, डीआरडीए के प्रदीप कुमार माथुर के अलावा मुन्ना लाल तिवारी, राम स्वरूप श्रीवास्तव और देव नारायण तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

यह मामला 24 साल पुराना है जिसमें सरकारी अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने सांसद निधि और अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आवंटित राशि का दुरुपयोग किया और बिना किसी काम के धन का गबन कर लिया। 1999 में चित्रकूट कोतवाली में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

 

जांच के दौरान यह पाया गया कि सांसद निधि से 1.02 लाख रुपये, संपूर्ण रोजगार योजना से 14.57 लाख रुपये, और आईआरडीपी फंड से 3.38 लाख रुपये का गबन किया गया था। इसके अलावा, अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग कर अन्य अवैध तरीकों से भी धन का अर्जन किया। मामले की जांच अब विजिलेंस विभाग को सौंपी गई है और एसपी विजिलेंस आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

 

इस प्रकार के मामलों में न्यायिक प्रक्रिया में समय लग सकता है, लेकिन विजिलेंस विभाग द्वारा की जा रही जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय