Saturday, April 26, 2025

मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाकियू तोमर ने जताया आक्रोश, आतंकवाद का किया पुतला दहन

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के युवा प्रकोष्ठ ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

[irp cats=”24”]

यह विरोध प्रदर्शन भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के निर्देश पर आयोजित किया गया। नवनियुक्त युवा पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने अपनी टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को जूते-चप्पल मारते हुए आग के हवाले कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप

 

इस मौके पर अंकित गुर्जर ने कहा कि “मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। सरकार को चाहिए कि ऐसे आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। देश की जनता न्याय चाहती है और भयमुक्त समाज की अपेक्षा करती है।” उन्होंने यह भी मांग की कि भारत सरकार हमले के पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ

 

उन्होंने कहा कि इस हमले से पूरे देश में शोक की लहर है और अब समय आ गया है कि सरकार बड़ा कदम उठाकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोके।

 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष साजिद अल्वी, अजय त्यागी, नौशाद (महमूदनगर), एहसान (बालियान), भूरा हाथी, इशराईल, सदाम, जमीर अहमद, अमजद, अश्वनी, मुरशलीन, मोमीन, आसिफ रहीस, मुबारिक, महराज अलीम साजिद, शहजाद, दीपक, सन्नी, सत्तार और अनुज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय