Saturday, March 29, 2025

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ने वर्धमान जैन धर्मशाला में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर इवान हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर तथा मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के साथ मिलकर वर्धमान जैन धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर पर आयोजित किया गया, जिसमें इवान और मैक्स हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरो द्वारा निशुल्क हृदय, पेट व हड्डी संबंथित रोगों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार निशुल्क ई०सी०जी०, शुगर जांच, फिजियोथैरेपी, हड्डियों के कैल्शियम की जांच इत्यादि की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंघल, मनमोहन जैन एवं डॉक्टर पंकज जैन जी रहे। कार्यक्रम संयोजक रो०विपुल भटनागर, रो० गौरव गोयल एवं रो० सचिन सिंघल रहे। क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार सी०ए० ने समाज के लिए इस तरह के आयोजनों को बहुत ही आवश्यक बताया जिससे की आम जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सक सुविधाएं प्राप्त हो सके।

वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब हर साल स्वस्थ्य सम्बंधित शिविर लगाता है और आगे भी लगाता रहेगा I शिविर में मैक्स हॉस्पिटल से आये डा निकुंज अग्रवाल , डा नित्यानंद शर्मा , डा स्वाति शर्मा , डा राहुल सूर्या, डा नम्रा खान द्वारा 200 लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण की सफल जांच की गयी और 200 लोगो ने इस स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया I कैंप को सफल बनाने में ईवान हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला I क्लब सचिव रो० राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, क्लब कोषाध्यक्ष रो० शैलेंद्र शर्मा, रो०उमेश गोयल,रो० निशांक जैन, रो० कुलदीप भारद्वाज, रो० सुनील गर्ग, रो० रमेश चंद्र मिश्रा, रो सचिन कुच्छल , रो शशांक सिंघल, रो सुशोभ बिंदल, रो मनोज गुप्ता, रो अभिनव कुच्छल, रो मयंक गोयल, रो अभय गुप्ता, रो अरविन्द गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, रो परविंदर एवं राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय