मुजफ्फरनगर। शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को शिवचौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बृहस्पतिवार को शिवसेना के आह्वान पर शिव सेना के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तहसील मार्केट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से इस्लामी आतंकवाद ओर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए शिव चौक पर पहुंचे । साथ ही जान के बदले जान खून के बदले खून जैसे नारे लगाते हुए पाकिस्तान के झंडे को जूते मारकर आग के हवाले किया।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा व मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह इस्लामी आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हिंदू भाइयों का कत्लेआम किया। उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तुरंत पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के कैंपों पर हमला किया जाए और भारत में जेल में बंद आतंकवादियों का समर्थन करने वाले व उन्हें कानूनी सहायता करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी आतंकवादी घोषित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
शिव सेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि अब कहां गए जाति जनगणना करने वाले, कहां गये जातिवाद को बढ़ावा देने वाले। जाकर देखें कश्मीर में जाति पूछ कर हत्या की गई या धर्म पूछ कर शर्म आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, मंडल अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला अध्यक्ष
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
शिवसेना पंकज भारद्वाज,राजेश कश्यप, जितेंद्र गोस्वामी, अमरीश त्यागी, पुष्पेंद्र सैनी, गौतम कुमार, आशीष शर्मा, गोपी वर्मा, चेतन देव विश्वकर्मा, डॉ. सचिन कुमार, विशाल सिंघल, अनुज भारद्वाज, संजय पुंडीर, नवनीत पुंडीर, सुरेंद्र महाराज, विकास, अक्षय शर्मा धीमान, राजीव गर्ग, राजकुमार सैनी, राजू कुमार, भारत राजपूत, सूरज सिटी, शिवम पंडित, राहुल वाल्मीकि, सोनू गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।