मेरठ। ब्रह्मपुरी की महिला ने एक तांत्रिक पर 50 हजार रुपये ठगी, छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
माधवपुरम निवासी एक महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को दी शिकायत में कहा कि देते हुए बताया कि एक महीने पूर्व उसकी मुलाकात रेलवे रोड निवासी एक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को तांत्रिक बताया था। महिला के अनुसार तांत्रिक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया था। आठ दिन पूर्व आरोपी महिला के घर पहुंचा और तांत्रिक क्रिया के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपी दो दिन बाद महिला के घर पहुंचा था।
मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने शोर मचा दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया गया है।