गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 16 निवासी कपड़ा कारोबारी शिवा यादव की तेज रफ्तार कार रात करीब 1ः45 बजे कनावनी तिराहे के पास दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर से बाद शिवा की कार डिवाइडर के पार जाकर पलट गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में दूसरे कार के चालक वसुंधरा सेक्टर-15 निवासी उत्कर्ष सिंह को भी मामूली चोट आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
गाजियाबाद यातायात विभाग की तरफ से जारी हुई जानकारी में अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि रात करीब 1ः45 बजे शिवा यादव की कार तेज रफ्तार में गौड़ ग्रीन गोल चक्कर से ग्रीन बेल्ट के रास्ते कनावनी पुलिया की तरफ जा रही थी। कनावनी तिराहे के पास सीआईएसएफ मार्ग से वसुंधरा की तरफ आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि शिवा यादव की कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ जा गिरी।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
गाड़ी खुद शिवा यादव चला रहे थे। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि जांच करने पर पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिवा यादव वसुंधरा में ही अपने मामा के साथ कपड़े की दुकान चलाते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।