Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट

गाजियाबाद। प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक से बढ़ गई है। ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। नई दिल्ली हादसे के बाद गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भारी भीड़ है।

 

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

[irp cats=”24”]

 

प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। जहां अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु बस, ट्रेनों के जरिए पहुंच रहे हैं। स्नान के लिए लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन भी लोगों की भारी भीड़ नजर आई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री रेल का इंतजार करते देखें। वहीं जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के अंदर घुसने के लिए यात्रियों में होड़ लग गई।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

 

स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही खिड़कियों और गेट से घुसते यात्री

 

बता दें कि दिल्ली से अलीगढ़ होते हुए कानपुर जाने वाली गोमती एक्सप्रेस वे में सवार होने के लिए यात्री खिड़कियों से अंदर जाते हुए देखे। बीती रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 लोग घायल हो गए। वीकेंड पर महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। राजधानी दिल्ली से लेकर आसपास के जिलों में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते 18 की मौत

प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे ने इस घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। रेलवे और दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय