Saturday, June 1, 2024

नोएडा में वाहन चोर सक्रिय ट्रक, कार समेत आठ वाहन चोरी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले बदमाश ट्रक भी चोरी करने लगे हैं। वाहन चोरों ने विभिन्न जगहों से ट्रक व कार समेत आठ वाहन चोरी कर लिया है। चोरी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना दादरी क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने हाईवा ट्रक चोरी कर लिया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सौरभ नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका हाईवा ट्रक ओम स्वीट के पास खड़ा था। वहां से अज्ञात चोरो ने उनका ट्रक चोरी कर लिया है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अमित यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल गौर सिटी मॉल के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी कार चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि संतोष कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने स्विफ्ट डिजायर कार साहबेरी गांव के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उसकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि रवि कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल औद्योगिक क्षेत्र से चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि नितिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी सेक्टर-20 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज पर पुलिस मांगे की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि इंद्रजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनीटाइम फिटनेस जिम में जिम करने के लिए गया था। वहां से अज्ञात चोरों ने उसकी कार चोरी कर ली है। इसी थाने में विकल नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल स्पेक्ट्रम माल के पास से चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अभिषेक छाबड़ा निवासी लोहिया नगर गाजियाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-66 स्थित स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके शोरूम के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,845SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय